जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज मध्याह्न भोजन योजना के तहत तिथि भोजन का आयोजन मध्य विद्यालय बुझायत में साधन सेवी मनीष कुमार के देखरेख में आयोजित किया गया। तिथि भोजन में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख शीला देवी, जिला परियोजना प्रबंधक दीपक शर्मा, प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजीव रंजन, ओरैया
विद्यालय के प्रभारी प्रदीप आर्या, बीआरपी योगेन्द्र शर्मा ने बच्चों के साथ बैठ कर भोजन किया। भोजन में पूरी सब्जी, बुंदिया, एवं खीर खिलाया गया। बच्चों के द्वारा बताया गया स्कूल में पहली बार इतना स्वादिष्ट भोजन मिला है। योजना के तहत मध्य विद्यालय बुझायत के प्रभारी प्रधानाध्यापक दशरथ शर्मा के द्वारा अपने खर्च से स्कूल में तिथि भोजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुन्ना कुमार साह, रेखा भारती, सुमित्रा कुमारी, कन्हैयालाल चौधरी, रंजीत कुमार सहित सैकड़ों छात्र – छात्राएं उपस्थित थे