जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शनिवार देर रात को थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो खैरा मार्ग के बलथर पुल के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे गड्ढे में पलट गया। इस दुर्घटना में वाहन का चालक व उस पर सवार एक अन्य व्यक्ति बाल बाल बच गया।दोनों सामान्य रूप से घायल हुए। घायल चालक की पहचान जामताड़ा निवासी सुधीर मंडल (25) और उस पर सवार व्यक्ति की पहचान पटना जिला के पंडारक निवासी संजय सिंह (45) के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद चालक ने 112 पर कॉल करके सहायता मांगा।सूचना मिलते ही 112 की टीम फौरन घटना स्थल पर पहुंची।साथ ही थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक दीनानाथ सिंह भी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और घायल दोनों व्यक्ति को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज किया गया। घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप वाहन झारखंड से खीरा लेकर पटना जा रहा था। रात्रि में ही रास्ते में जिस लाइन होटल पर वह खाना खाया,वहीं से एक यात्री पंडारक जाने हेतु पिकअप पर सवार हो गया। तेज रफ्तार पिकअप बलथर पुल के समीप घुमावदार मोड़ पर अनियंत्रित हो गया और सड़क के कई फीट नीचे गड्ढे में गिरकर पलट गया।
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित