जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धडल्ले से चल रहे
बिजली चोरी को ले विभाग लगातार सख्त रवैया अपना रही है।बिजली का चोरी कर उपयोग कर रहे लोगों के विरुद्ध जुर्माना करते हुए केस दर्ज करवाया जा रहा है।इसी कड़ी में बिजली विभाग के कनीय अभियंता प्रीतम राज के नेतृत्व में चरकापत्थर थाना क्षेत्र के लालीलेवार पंचायत के पननमा,छुछुनरिया व चरकापत्थर गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया और टोका लगा कर अवैध रूप से बिजली का उपभोग करते हुए तीन लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया।जेई ने बिजली चोरी के मामले में जुर्माना करते हुए तीनों के विरुद्ध चरकापत्थर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। कनीय अभियंता ने थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में बताया है कि बिजली चोरी की शिकायत व शीर्ष कंपनी मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आधार पर छापेमारी दल गठित कर चरकापत्थर थानाक्षेत्र के लालीलेवार पंचायत के पननमा,छुछुनरिया व चरकापत्थर गांव में अलग अलग स्थानों पर छापेमारी की गई। इस टीम में उनके अलावा मानव बल रामदेव कुमार, प्रमोद कुमार व बिनोद कुमार शामिल थे।पननमा गांव में छापेमारी करते हुए पननमा निवासी नरेश यादव,छुछुनरिया गांव के मनोज यादव व चरकापत्थर गांव के सुनील यादव को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया।जेई ने बताया कि तीनों अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे। इससे विभाग को राजस्व की क्षति हुई है। विभाग ने नरेश के ऊपर 5984 रुपये,मनोज के ऊपर 3706 रुपये व सुनील के ऊपर बकाया सहित 42711 रुपये का जुर्माना लगाया है। झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी वहीं गुरुवार को सहायक विद्युत अभियंता झाझा विनोद कुमार नागर के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने चरकापत्थर थाना क्षेत्र के तरौन के डोमन यादव के आवासीय परिसर में छापेमारी की और डोमन यादव को एलटी लाइन में अवैध रूप से टोका लगाकर टोटो गाड़ी चार्ज करते हुए पकड़ा। डोमन यादव पर विभाग ने 30364 रुपए का जुर्माना किया। जेई ने चरकापत्थर थाना को दिए आवेदन में बताया कि डोमन यादव ने उन्हें धमकी दी है कि अगर हमारे ऊपर बिजली चोरी का मुकदमा किया गया तो आपको भी गलत आरोप में फंसा देंगे।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर