जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
सोनो (जमुई):- जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत
शुक्रवार की सुबह थाना क्षेत्र के एनएच 333 ए सोनो खैरा मार्ग के बलथर पुल पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में घायल युवक केवाली के सत्यम कुमार की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।सत्यम केवाली के सनोज सिंह का एकलौता पुत्र था। सत्यम की मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गौरतलब हो कि शुक्रवार को बलथर पुल पर मैजिक वाहन और बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था की बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मैजिक वाहन पुल पर पलट गया। इस घटना में बाइक सवार सत्यम गंभीर रूप से घायल हो गया था, वहीं मैजिक सवार सात लोग भी जख्मी हुए थे। स्थानीय लोगों व परिजनों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई भेजा गया जहां से सत्यम की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर किया गया। पटना ले जाने के दौरान उसकी स्थिति बिगड़ने लगी। परिजन फिर उसे वापस जमुई ले आए और एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान रविवार की शाम उसकी मौत हो गई।सत्यम की मौत से पूरे केवाली गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। पिता सनोज सिंह,मां, छोटी बहन सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण उन्हें ढांढस दिला रहे हैं। बता दें कि सत्यम अकेला भाई था। उसकी एक छोटी बहन है। सत्यम की मौत से सनोज सिंह के घर का एकलौता चिराग बुझ गया। पिता सनोज सिंह भी रोजगार के सिलसिले में सूरत में रहते हैं। घटना की सूचना मिलते ही वह वापस घर लौटे।

