गया में मुजफ्फरपुर में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद दर्जनों लोगों के आंखो में हुए भयानक संक्रमण के चलते आंख गवाने की दर्दनाक घटना की तीव्र भ्रत्सना करते हुए दोषियों को फांसी एवम् पीड़ितों को एक, एक करोड़ मुआवजा की मांग कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता ने सरकार से की है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व सांसद रंजीत सिंह उर्फ रंग बाबू, पूर्व विधायक डॉ युगल किशोर प्रसाद, मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर सिंह, राम प्रमोद सिंह, विद्या शर्मा, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, ओंकार नाथ सिंह, सुभाष चन्द्र, विनोद उपाध्याय, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी, अरुण कुमार पासवान आदि ने कहा है की मुजफ्फरपुर का आंखफोड़वा कांड से यह प्रमाणित होता है कि आखिर मुख्यमंत्री जी अपने आंख के इलाज के लिए दिल्ली क्यों जाते है, मुजफ्फरपुर की घटना पूरे देश में बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था, अस्पताल, डॉक्टर, सभी का पोल खोल कर रख दिया है।
नेताओं ने राज्य सरकार से दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल कर फांसी की सजा दिलाने एवम् आखों की रौशनी गवाने वालो को एक, एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की है।
सोनो (जमुई):-एक कंबल की आस में सुबह से भूखे प्यासे बैठे दिव्यांगों को शाम में मिला कम्बल
एक कंबल की आस में सुबह से भूखे प्यासे बैठे दिव्यांगों को शाम में मिला कम्बल