मंगोलिया सांसद अध्यक्ष शिष्टमंडल का स्वागत जिलाधिकारी ने किया
मंगोलिया संसद अध्यक्ष शिष्टमंडल ने डुंगेश्र्वरी मंदिर पूजा अर्चना



गया में मंगोलिया संसद के अध्यक्ष एच ई. एमाआर गोमबोजाब झनाडेस्टर इस शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। आज गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इनका स्वागत गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने की आज इनके साथ मंगोलिया के संसद के मंत्रीगण, सांसद, मंगोलिया-इंडिया पार्लियामेंट्री ग्रुप के चेयर पर्सन तथा डिप्टी चेयर पर्सन, मंगोलिया संसद के सचिवालय के ऑफिशियल्स, सुरक्षा एवं सर्विस ऑफिशियल्स, भारत में मंगोलिया के राजदूत सहित और सदस्यों द्वारा *डुंगेश्वरी मंदिर* का दर्शन किया गया और पूजा अर्चना की गई है।

Related posts