पुटकी में डॉक्टर भक्ति सिंह जीवन नर्सिंग होम के नाम से एक क्लिनिक चला रहै है जो की वह एक पेशावर से एक डॉक्टर है लेकिन वह मोदिडिह कोलियरि के तेतुलमुंडी पैच मे चला रहा है आउटसोर्सिंग कम्पनी हिल टोप हाई राईज प्रा0 ली0 में लाईजरींग अधिकारी बन बैठे है और आउटसोर्सिंग के आड़ में कोयला तस्करी भी कराते है और रैयत जब अपना हक मांगते है तो डॉक्टर भक्ति सिंह उसने साथ करते है मार पीट, और शाम ढलते ही इनके क्लिनिक में गुंडा और माफिया का लग जाता है अड्डा और डॉक्टरी के आड़ मे यह कितने आउटसोर्सिंग मे वरचस कायम किए हुए है और दो नंबर काले सम्राज मे इनका कितना नाम आता है लेकिन यह पैसे के बल पर सब मैनेज कर लेते है और इनका क्लिनिक का भी जाँच करने का कष्ट करें क्योकी सूत्रों से यह भी ज्ञात हुआ है की यह बिना लाईसेंस के फर्जी तरीका से चला रहा है क्लिनिक ।आप अपने स्तर संज्ञान मे लेकर अवश्यक कार्यवाई करने का कष्ट करेंगे ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा सके ।।

