जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थम्हन गांव में हुए मारपीट में एक भाई की मौत दूसरे की स्थिति गंभीर बताते चलें कि महज दो बीघा जमीन के विवाद में दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर दो भाइयों को जख्मी कर दिया, जिसमें छोटे भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं बड़े भाई की भी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना चरका पत्थर थाना क्षेत्र के थम्हन गांव की है। मृतक की पहचान थम्हन के जागेश्वर यादव के पुत्र उमेश यादव (40)के रूप में हुई है वहीं घायल मृतक के बड़े भाई बिरो यादव (43) का इलाज जमुई के एक निजी क्लीनिक में किया जा रहा है। घटना के बाबत मृतक के भाई सियाराम यादव ने बताया कि उसके मामा ने उन लोगों को दो बीघा जमीन दी थी जिस पर वेलोग खेती करते आ रहे हैं। बीते एक साल से उस जमीन पर हिस्सेदारी को लेकर गोतिया मथुरा यादव, सोनमनी यादव, रबीन यादव, जितन यादव, पगला यादव, नरेश यादव, संजय यादव, रेवा यादव, शिवन यादव व अन्य से विवाद चल रहा था। बुधवार की शाम में उक्त आरोपितों ने उमेश यादव को घेरकर टांगी व धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया, जिसमें उमेश यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बचाने आए बिरो यादव को भी उक्त आरोपितों ने मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद घायल दोनों भाइयों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया जहां डॉक्टर अजीत कुमार डॉ नागेंद्र कुमार जीएनएम दीपक कुमार जीएनएम पंकज कुमार के द्वारा दोनों का इलाज किया गया और इस स्थिति को नाजुक देखते हुए, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया। वहीं पुलिस प्रशासन भी काफी मुस्तैद दिखी जिसमें खुद सोनो थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम , एसआई उपेंद्र कुमार सिंह , एसआई मुकेश कुमार , एसआई प्रभात रंजन ने परिवार जनों को सांत्वना देते हुए घायलों का इलाज जल्द से जल्द करवाने के लिए हर संभव प्रयास किया ।साथ ही बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर करवाया गया जमुई ले जाने के क्रम में छोटे भाई उमेश यादव की मौत हो गई, वहीं बड़े भाई बिरो यादव की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बिरो यादव का इलाज जमुई के एक निजी क्लीनिक में किया जा रहा है जहां अब भी उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं घटना के बाद सभी आरोपित फरार हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।