जुगडी घाट से आज अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जो जुगड़ी घाट से आज सुबह गुप्त सूचना के आधार पर दो बालू लदे ट्रैक्टर जप्त बताते चलें कि गुरुवार की सुबह पुलिस ने बालू माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए सोनो चौक से अवैध बालू के ढुलाई में लगे बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है। वहीं ट्रैक्टर का चालक मौका देखकर फरार हो गया। इस बाबत सोनो थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि गुरुवार की सुबह सोनो चौक पर बालू की ढुलाई में लगे दो ट्रैक्टर को रोका गया और चालान की जांच की गई। वैध चालान नहीं रहने के कारण बालू की धुलाई में लगे दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Related posts