धनबाद:स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धनबाद जिला कबड्डी संघ के अंतर्गत जान कबड्डी के द्वारा एक दिवसीय आमंत्रण पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धनबाद जिला कबड्डी संघ के अंतर्गत जान कबड्डी के द्वारा एक दिवसीय आमंत्रण पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्कूल के प्रांगण में किया जिसमे लगभग 20 टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने खेले का बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और खेल भावना दिखाया। साथ में प्रतियोगिता के फाइनल मैच धनबाद जिला कबड्डी संघ की टीम जान कबड्डी और जी एन कॉलेज की टीम शिवकली क्रीड़ा केंद्र के बीच खेला गया जिसमें जान कबड्डी ने शिव काली क्लब को 46-09 से हराकर प्रदान स्थान पर कब्जा जमाया वही दूसरे स्थान पर शिव काली क्रीड़ा केंद्र रही और तीसरे स्थान पर गोमो की टीम ने जगह बनाया। मौके पर जिला कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष एवं प्रशिक्षक रितेश कुमार,संजीव सिंह,अनंत कुमार,कृतक कुमारी, धारवी,अमित कुमार,पप्पू यादव एवं आयोजक जान कबड्डी के रौशन कुमार,राहुल कुमार,मन्नू,कन्हैया और अन्य सदस्य मौजूद रहे।

उक्त बातों की जानकारी जिला कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष सह प्रशिक्षक रितेश कुमार सिंह ने दी।

Related posts