मटिहाना काली मंदिर के बगल मे लगा 16 केवीए ट्रांसफार्मर की चोरी

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पैरामटिहाना पंचायत स्थित मटिहाना टोला के पास लगा ट्रांसफार्मर चोरी बताते चले कि सोनो थाना क्षेत्र से बिजली विभाग के 16 केवीए ट्रांसफार्मर की चोरी का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार रात्रि की है। पैरा मटिहाना पंचायत के मटिहाना धूरपहड़ी टोला निवासी चंदन दास,लालमोहन दास, राधे दास आदि ने कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्यालय, झाझा को आवेदन देकर बताया कि ग्राम मटिहाना धुरपहड़ी काली मंदिर के पास लगे 16 केवी ट्रांसफार्मर की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है। उन लोगों को इस बात की जानकारी सुबह में लगी और नीचे नट बोल्ट गिरा देखा। वार्ड सदस्य रियाज अंसारी व डॉ बी आर अंबेडकर दलित विकास समिति पैरा मटिहाना के शंभू दास ने भी घटना की पुष्टि की है। उन लोगों ने कार्यपालक अभियंता से पुनः बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।

Related posts