सशस्त्र सीमा बल चरकापत्थर 16 वीं वाहिनी सी कंपनी द्वारा चिकित्सा जनकल्याण शिविर का आयोजन

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



शुक्रवार को सोनो प्रखंड के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ढाकोटार गांव में सशस्त्र सीमा बल 16 वीं वाहिनी के कमांडेंट विनय कुमार सिंह के निर्देशानुसार सी. कंपनी एसएसबी चरकापत्थर के सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव के नेतृत्व में चिकित्सा जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में बड़ी संख्या में ढाकोतांड, चरैया, तरबाक, सरकंडा, छाताकरम, पंजिया, बिछागढ़ आदि गांव के बड़ी संख्या में महिला , पुरुष , वृद्ध के साथ बच्चों का उपचार व दवाइयां का वितरण किया गया । शिविर में एसएसबी की मेडिकल टीम के डा . निशांत ने बारी बारी से उपस्थित लोगों का स्वास्थ्य जांच करने के बाद दवाइयां उपलब्ध कराया ।

एसएसबी चरकापत्थर कंपनी कमांडर आशीष वैष्णव ने बताया की एसएसबी का प्रयास है कि क्षेत्रवासियों में सेवा , सुरक्षा व बंधुत्व का निर्वाह पूरी इमानदारी पूर्वक किया जाए । इसी कड़ी में बराबर क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांवों में एसएसबी कई प्रकार के विकास के कार्यों को अंजाम दे रही है । साथ ही युवाओं और युवतियों को भी कई प्रकार के प्रशिक्षण आदि देकर उनके हुनर में धार देने का प्रयास करती आ रही है । खेल कूद को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट , फुटबाल , वालीबाल आदि खेलों का आयोजन के साथ खेल सामग्री का भी वितरण करती है । चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थित यह बताने के लिए काफी है कि लोगों में एसएसबी के प्रति क्या सम्मान है । इस अवसर पर कंपनी कमांडर आशीष वैष्णव के साथ इंस्पेक्टर पी के मंडल, ए एस आई कुलदीप सिंह, सुनील कुमार, हवलदार नरेंद्र, माजिद बाबा पटेल व मलतेश जवान जितेंद्र, राजकुमार, कलेल महादेव के साथ एसएसबी के दर्जनों जवान उपस्थित थे ।

Related posts