14 जुलाई की रात में यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद देहात गाँव सुखलालपुर में संचालित एक सरकारी स्कूल में से चोर ने 2 बैटरी 2 इनवरटर चोरी कर लिए थे। स्कूल के हैडमास्टर की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गयी थी ओर स्थानीय पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गयी थी।
नगर कोतवाल जितेंद्र कुमार ने बताया कि उसी मामले को लेकर मुखबिर की सूचना पर आज हमारी पुलिस टीम ने बैटरी इनवरटर चोर को नया गाँव के जंगल से गिरफ्तार कर लिया।ओर बताया कि इस चोर के पास से 2 बैटरी 2 इनवटर बरामद किये गये है। जिसका नाम सुंदर पुत्र चंद्रपाल नया बताया गया है।
इस ओपरेशन में एस0आई इमाम जैदी खुरजा चोकी, एस0आई शिवम तोमर, दिवान संजय कुमार, कांस्टेबल सचिन मलिक मुस्तैद रहे।
इस मामले की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-16/07/2022