धनबाद :अनीता मजूमदार बनी विश्व की सबसे मोटी पुस्तक के ब्रांड एंबेसडर को बधाई देने पहुंचे मेयर प्रत्याशी-अंकेश राज

धनबाद की अनीता मजूमदार बनी विश्व की सबसे मोटी पुस्तक के ब्रांड एंबेसडर को बधाई देने पहुंचे धनबाद नगर निगम के मेयर प्रत्याशी – कुमार अंकेश राज साथ में ब्रजेश कुमार गुप्ता, सुनील साव ,हिमांशु कुमार, गणेश गुप्ता ,अनिल यादव सभी ने मिठाई खिलाकर और गुलदस्ता देकर अनीता मजूमदार को सम्मानित कर बधाई एवंम शुभकामनाएं दिया । मौके पर कुमार अंकेश राज कहा कि धनबाद की बेटी अनीता मजूमदार ने धनबाद का नाम रोशन करके धनबाद के जनता का मनोबल बढ़ाया है तथा धनबाद की बेटियाँ हर क्षेत्र में अब आगे है ये बहुत ही गौरव की बात है अंकेश राज ऐसे प्रतिभाशाली को सम्मान करते हैं ।

Related posts