हत्याकांड के गवाह को अज्ञात अपराधियों के द्वारा गले में फंदा डालकर मौत के घाट उतार दिया गया





भोजपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जो एक साल पूर्व हुए हत्याकांड के गवाह को अज्ञात अपराधियों के द्वारा गले में फंदा डालकर मौत के घाट उतार दिया गया है। यह घटना कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव की है जहां एक साल पूर्व हुए अपने भतीजे के हत्याकांड के गवाह विनोद यादव की हत्या करके अपराधियों ने एक पेड़ पर फंदे से लटका दिया है। पुलिस इस हत्याकांड की हर तरीके से जांच कर रही है। हालांकि मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक विनोद यादव की हत्या का मामला बृजेश हत्याकांड से जुड़ा हुआ है। बृजेश हत्याकांड के आरोपी जेल से जमानत पर छूटने के बाद सुलह करने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे वही विनोद यादव के द्वारा सुलह करने से इंकार कर देने के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है।आपको बता दें कि 26 अप्रैल 2021 को मृतक विनोद यादव के भतीजे बृजेश यादव की मामूली विवाद को लेकर लाठी डंडे और लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद मृतक के पिता तेज नारायण यादव के बयान पर गांव के ही 5 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था जिसमें मृतक के चाचा विनोद यादव गवाह थे। पुलिस ने पांचों आरोपियों को जेल भी भेजा था फिलहाल दो आरोपी अभी भी जेल के सलाखों के पीछे हैं पुलिस इस हत्याकांड की जाँच अपने स्तर से कर रही है। वहीं घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड को भी लगाया गया है। ताकि इस कांड में शामिल बदमाशों को पकड़ा जा सके परिजनों का आरोप है कि केस में समझौता को लेकर विगत कई दिनों से विनोद यादव को धमकी मिल रही थी ।वही इस हत्याकांड के बाद पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर विनोद यादव की हत्या किस परिस्थिति में की गई है।घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले में कुछ भी कहने से अभी इनकार कर दिया है।

Related posts