धनबाद:- वर्षों से बीसीसीएल से प्रशिक्षित आईटीआई अप्रेंटिस युवा रोजगार की मांग को लेकर आन्दोलनरत थे। कंपनी प्रबंधन से काफी बार साकारात्मक वार्ता/आश्वासन के बाद भी अप्रेटिस युवाओं को प्रबंधन द्वारा रोजगार मुहैया नहीं कराया गया। इसी बीच कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता सह डिपार्टमेंट कार्डिनेटर माननीय मयूर शेखर झा जी और पंजाब से लोकसभा सांसद डॉ अमर सिंह जी ने केन्द्रीय कोयला मंत्री को पत्र लिखकर अप्रेटिस युवाओं के रोजगार के मामले को उजागर किया और सरकार से जल्द सार्थक पहल करने हेतु आग्रह किया।
जिसके बाद फोन के माध्यम से बैठक हेतु अप्रेटिस प्रतिनिधि- मंडल को दिल्ली मंत्रालय बुलाया गया। जिसके बाद कोयला मंत्रालय के कोयला सचिव श्री अमृत लाल मीणा जी के साथ दिनांक -29/9/23 को अप्रेटिस संघ, धनबाद के महामंत्री सूरज कुमार, मो० याजुद्दीन अंसारी, मकसूद अंसारी की कोयला मंत्रालय दिल्ली में कोयला सचिव साहब से बैठक हुई । जिसमें बीसीसीएल व कोल इंडिया से प्रशिक्षित आईटीआई अप्रेंटिस युवाओं को कंपनी अन्तर्गत चल रहे आऊटसोर्सिंग, एमडीओं कंपनियों में रोजगार हेतु आग्रह किया गया। जिसपर मंत्रालय सचिव द्वारा इस मामले पर जल्द संबंधित विभाग को निर्देशित कर अप्रेटिस युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु आश्वासन दिया गया।
तत्पश्चात युवाओं में आशा/ उम्मीद जगी है और सभी अप्रेंटिस युवा कांग्रेस नेता मयूर शेखर झा जी को धन्यवाद दे रहे हैं की वर्षों से लंबित अप्रेटिस प्रशिक्षुओं के मामले को उन्होंने कोयला मंत्री को पत्र लिखा और बैठक कराने में युवाओं को सहयोग किया ।
धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बीच निःशुल्क स्वच्छ भोजन पैकेट का वितरण किया गया l
धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बीच निःशुल्क स्वच्छ भोजन पैकेट का वितरण किया गया l