धनबाद : धनबाद स्टेशन के दक्षिण छोर में रेलवे फाटक के समीप आज अतिक्रमणकारियों पर धनबाद आरपीएफ पोस्ट और बैंकमोड़ थाना के अधिकारियों और जवानों ने कहर ढा दिया. लगभग एक दर्जन अवैध शराब कारोबारियों की झुग्गी-झोपड़ी में जवानों ने आग लगा दी, ताकि दोबारा रेलवे लाइन के किनारे झोपड़ी बनाकर शराब, गांजा, हेरोइन आदि नशे का कारोबार न कर सके. आग लगने से शराब, गांजा, हेरोइन समेत कपड़े व चादर आदि जल गए.प
हले ही अवैध शराब कारोबारी भाग निकले.आरपीएफ सूत्रों के अनुसार काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि रेलवे फाटक के बगल में कुछ महिला-पुरुष झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रहते हैं, लेकिन उसकी आड़ में नशे का कारोबार करते हैं. राहगीरों व रेल यात्रियों को बुलाकर शराब पिलाते हैं. रात्रि में नशे में धुत्त लोगों के साथ छिनतई भी करते हैं. पहले भी एक-दो बार सभी को हटाया गया था, लेकिन एक-दो दिन बाद फिर बस जाते थे. गुरुवार की रात एक-दो झुग्गी-झोपड़ी में मारपीट भी हुई थी. तंग आकर सभी को भगाने के लिए कड़ी कार्रवाई की गई है. इस अभियान में आरपीएफ के साथ बैंकमोड़ थाना की पुलिस टीम भी थी.