Posted by Dilip Pandey
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक ने आज अपने कार्यालय में कोयले के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण रोकने के लिए अंचल अधिकारियों एवं खनन विभाग के साथ बैठक की।
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर जिले में कोयले के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण को रोकने के लिए सभी अंचल अधिकारियों एवं खनन विभाग को लगातार जांच करने और कोयला का अवैध खनन, परिवहन या भंडारण पाए जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
इसके अलावा सभी को समाचार पत्रों, फोन या अन्य माध्यम से प्राप्त सूचनाओं की आवश्य रूप से जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।