विजयदशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वीर शिवाजी शाखा का शस्त्र पूजन कार्यक्रम

Posted by Dilip Pandey

धनबाद/ गोविंदपुर:विजयदशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वीर शिवाजी शाखा गोविंदपुर में शस्त्र पूजन कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती मातृ शक्ति क्षेत्रीय प्रमुख शकुंतला मिश्रा ने सभी स्वयंसेवकों को विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 98 वर्ष पूरे होने पर हर्ष जताया।
कार्यकर्म के मुख्य वक्ता धनबाद जिला कार्यवाह ललन सिंह ने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरे भारतवर्ष में 70,000 शाखों पर विजयदशमी कार्यक्रम चल रहा है।संघ इस देश में अनेक आपदा में संघ के स्वयंसेवक अपनी प्राण के चिंता किए बिना राहत कार्य बचाव कार्य में निःस्वर्थ भाव से करते आए हैं।
शाखा के संचालक शिशिर भगत एवं शाखा कार्यवाह धनंजय नेतृत्व में कार्यकर्म संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला सह कार्यवाह सतरंजन पाल, खंड कार्यवाह मिथिलेश पंडित, शत्रुघ्न जायसवाल, विनोद साहू, आर के शर्मा, उत्तम सिंह, अंजनी प्रसाद, नेपाल पांडे, अजीत उपाध्याय, जीत रक्षित, अंकित अग्रवाल इत्यादि आनेको स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही।

Related posts