एनएसयूआई ने नवनियुक्त कुलपति से मिलकर सौपा मांग पत्र, छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग

Posted by Dilip Pandey

धनबाद: सोमवार 30 अक्टूबर को एनएसयूआई संगठन के द्वारा कोयलांचल विश्वविद्यालय के नव नियुक्त कुलपति पवन पोदार से मिलकर विश्वविद्यालय में 16 सूत्री मांग रखी जिसमे की सर्वप्रथम विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव करवाया जाए। विश्वविद्यालय परिसर तथा सभी कॉलेजों में गर्ल्स कॉमन रूम तथा सेनेटरी मशीन की व्यवस्था की जाए । अंगीभूत कॉलेजों में अनेक ऐसे विषय हैं जहां एक भी फैकल्टी नहीं है जल्द से जल्द वहां फैकेल्टी की नियुक्ति के लिए ठोस पहल की जाए। बीबीएमकेयू परिसर में छात्रों द्वारा लिफ्ट का इस्तेमाल, लाइब्रेरी, बस की सुविधा, साइंस लैब, कंप्यूटर लैब की सुविधा शुरुआत की जाए।विश्वविद्यालय परिसर को वाई-फाई जॉन बनाया जाए। इंटर की पढ़ाई पुनः शुरुआत की जाए। पीजी की पढ़ाई विश्वविद्यालय के अलावा एसएसएलएनटी,आरएसपी, बीएसके मैथन,सिंदरी कॉलेज, कतरास कॉलेज, बीएस सिटी कॉलेज,चास कॉलेज में यथाशीघ्र चालू की जाए। सभी कॉलेज में ड्रेस और आई कार्ड अनिवार्य रूप से लागू किया जाए। हर एक कॉलेज में वर्कशॉप प्लेसमेंट सेल कैरियर गाइडेंस सेमिनार की शुरुआत की जाए।
विश्वविद्यालय कैंपस में गवर्नमेंट फाइनेंस बी. एड. कोर्स की शुरुआत की जाए जो कि गरीब छात्र-छात्राओं के लिए सहारा बनेगा।
सभी कॉलेज में आइक्यूएसी तथा अन्य कमेटियों का यथाशीघ्र गठन किया जाए । विश्वविद्यालय के लिए जितने भी सुरक्षाकर्मी की आवश्यकता है उतना ही रखे जाएं तथा अन्य गार्ड कॉलेज को वापस किए जाएं। विश्वविद्यालय तथा कॉलेज लाइब्रेरी में बुक बैंक की शुरुआत की जाए जिसमें की पास आउट छात्र अपने पुराने पुस्तक दे सके और जरूरतमंद छात्र उसे वहां से ले सके । विश्वविद्यालय में लॉ तथा एमबीए की पढ़ाई शुरू की जाए।निम्न मांगों को सुनने के बाद कुलपति ने भी संगठन के सतत प्रयास तथा दूर ग्रामी सोच को लेकर धन्यवाद किया। तथा सभी बिंदुओं पर सार्थक पहल करने की बात कही तथा जरूरत पड़ने पर राजभवन से पत्राचार करके आदेश उपरांत करवाई करने की बात कही। एनएसयूआइ की प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी, जिला उपाध्यक्ष रवि पासवान, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष उत्तम कुमार, जिला महासचिव सनी कुमार, पीके राय कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह, आरएसपी कॉलेज अध्यक्ष मोहित कुमार, महताब आलम, तारिक ,सोमुदीप चटर्जी, सुंदर कुमार, प्रिया गुप्ता समेत अन्य नेता गण शामिल थे।

Related posts