Posted by Dilip Pandey
धनबाद: सोमवार को धनबाद एससी-एसटी कर्मचारी संघ के कार्यालय में मिथिलेश प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में दिनांक 19 नवंबर 2023 को दलित शोषण मुक्ति मंच एंव नेशनल फेडरेशन ऑफ अंबेडकर मिशन और अन्य सामाजिक संगठनों का एक दिवसीय सेमिनार संविधान बचाओ- लोकतंत्र बचाओ और सामाजिक न्याय के लिए जेलगोरा गेस्ट हाउस (डिगवाडीह)के हाल में आयोजन की जाएगी। सेमिनार मुख्य रूप से दलितों पर हमला, संविधान बचाओ, और सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष तेज करने एंव
वर्तमान स्थिति में जिसमें सांप्रदायिकता और मनुवादी तक के हावी है। संविधान बदलना चाहते हैं और दलित और उन कमजोर वर्गों पर हमले और अत्याचार चिंताजनक के रूप से बढ़ गए हैं। लोगों की एकता को तोड़ने के लिए आंतरिक संघर्षों को भी जानबूझकर भड़काया और बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके साथ वंचित तत्वों के लोगों के जीवन और आजीविका के लिए कुछ राहत प्रदान करने के उद्देश्य से बनाई गई नीतियों और कल्याणकारी उपायों को तबाह किया जा रहा है। नौकरियों और और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण के वैधानिक प्रावधानों को भी कमजोर किया जा रहा है।अक्सर उन्हें नजअंदाज कर दिया जाता है हमारे संविधान की मूल नींव- धर्मनिरपेक्षता,सामाजिक न्याय,लोकतंत्र और संघवाद पर जबरदस्त हमला हो रहा है।
बैठक में सर्व समिति से एक तैयारी कमेटी का गठन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से शशि भूषण कुमार, मिथिलेश प्रसाद, एस एन ताॅती ,दिलीप राम,विजय कुमार पासवान,लालचन्द्र रजक,रामवृक्ष धारी,रामबालक धारी,ओमप्रकाश पासवान,कूंदन कुमार बांसफोर,प्रेमप्रकास पासवान,बलविंदर सिंह,जंगबहदुर जसवरा ,बी एन प्रसाद,अनिल बांसफोर,शिव बालक पासवान,मोहन चन्द्र महतो, तथा अन्य साथी कार्यकारिणी सदस्य हैं।