Posted by Dilip Pandey
धनबाद:मंगलवार 31अक्टूबर को धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में हाउसिंग कॉलोनी स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी का शहादत दिवस व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने उनके तैल-चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई, एवं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि देश के सबसे सशक्त व मजबूत, शक्तिशाली, सफल एवं कुशल नेतृत्व करने वाली आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के देशहित में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इन्होंने देशहित में बैंकों का राष्ट्रीयकरण,कोयला उद्योग का राष्ट्रीयकरण कर गरीबी हटाओ का नारा दिया, इनके कड़क नेतृत्व व महत्वपूर्ण योगदान से देश को एक नई दिशा मिली, आगे उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी को गूंगी गुड़िया कहा जाता था पर इंदिरा गांधी के साहसिक कार्यों एवं निर्णय उन्हें पाकिस्तान को विभाजित कर बांग्लादेश को अलग देश का निर्माण कर दक्षिण एशिया के भूगोल को ही बदल डाला, पाकिस्तान पर यह जीत कई मायनों में ऐतिहासिक थी।और इस युद्ध में लगभग 96000 सैनिकों को नतमस्तक कराया था।इंदिरा गांधी की शहादत से देश को अपूर्णीय क्षति पहुंची है।आगे श्री सिंह ने कहा कि देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री व लौह पुरुष स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल हमेशा निष्ठा और ईमानदारी के पर्याय रहे, वे भारत के आर्थिक और औद्योगिक विकास के विजन वाले दिग्गज नेता थे।भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आज हम सभी को इन दोनों विभूतियों के व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेने की दरकार है।आगे श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार देश में कृषि विधेयक पारित कर देश के किसानों एवं गरीबों को छलने का काम किया है, भाजपानीत मोदी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी द्वारा प्रारंभ की गई,हरित क्रांति पर हमला कर रही है, वर्तमान केन्द्र सरकार के क्रियाकलापों एवं महंगाई से देश की जनता,किसान,मजदूर,बेरोजगार युवा,महिलाएं एव छोटे व्यवसायी त्रस्त,परेशान,हतोत्साहित व आक्रोशित है, वर्तमान समय में कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी के प्रति देश में लोगों की विश्वास जगी है, उनके नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक 35 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा ऐतिहासिक कार्यक्रम है और भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से लाखों लोग जुड़ रहे हैं,निश्चित रूप से आने वाले समय उनके नेतृत्व में देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में सरदार वल्लभभाई पटेल का अहम योगदान रहा है एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल में देश के लिए अनगिनत कल्याणकारी कार्य किए हैं,देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण का बलिदान देने वाली आयरन लेडी इंदिरा गांधी जी के कृतित्व व व्यक्तित्व से हम सभी को प्रेरणा लेने की दरकार है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी,बीके सिंह,योगेन्द्र सिंह योगी,शाहिदा कमर,कयूम खान,मंटू दास,पप्पु कुमार तिवारी,राजू दास,बबलू दास,सूरजकांत मिश्रा,अनिल सिंह,मनोज कुमार हाड़ी,जयप्रकाश चौहान,अनूप पांडे,कामता पासवान,रामविलास राम,मोहनचंद्र महतो,अनु पासवान,अब्दुल समद सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित थे।