Posted by Dilip Pandey
धनबाद: बुधवार को डी.ए.वी. कोयला नगर में अंतर्सदनीय श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य एन. एन.श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में चारों सदनों नालंदा, वल्लभी, तक्षशिला तथा विक्रमशिला के बच्चों ने भाग लिया। विद्यालय का प्रेक्षागृह’ राधा कृष्णन सभागार ‘ वैदिक मंत्रों एवं श्लोकों से गुंजायमान हो उठा । दर्शकदीर्घा में छात्र-छात्राओं ने वैदिक मंत्रों एवं श्लोकों का आनंद लिया। इस प्रतियोगिता में विक्रमशिला को प्रथम, नालंदा को द्वितीय, तक्षशिला को त्रितीय तथा वल्लभी को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। बी.डी. मिश्रा, रोजी रानी तथा सचिन कुमार सिन्हा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से पापिया चटर्जी तथा वीरेंद्र कुमार ने किया।धन्यवाद ज्ञापन मधुलता मैडम ने किया। इस कार्यक्रम में चारों सदनों की हाउस मिस्ट्रेस विभा कुमारी, प्रीति सिंह, तथा मोनिशा मुखर्जी शामिल रहीं। बच्चों की साज सज्जा स्वाति पॉल तथा अजीता चक्रवर्ती ने किया। कार्यक्रम में रश्मि सहाय का विशेष योगदान रहा। रवि भूषण प्रसाद, अनीता ठाकरे, अनिमेष, चैतलाल साव तथा पिंटू वर्णवाल आदि शिक्षक इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।