Posted by Dilip Pandey
धनबाद: मंगलवार 7 नवंबर को अँगीभूत महाविद्यालय इंटरमीडिएट शिक्षक संघ के द्वारा बीबीएमकेयू मुख्यालय में राकेश ठाकुर के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना दिया। इस धरना के समर्थन में उतरे आजसू छात्र संघ।
नेतृत्व कर रहे राकेश ठाकुर ने कहा कि इंटरमीडिएट की पढ़ाई अचानक बन्द कर दिए जाने से सालों से निम्नतम मानदेय में संविदा पर कर्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के समक्ष भुखमरी की हालात उत्पन्न हो गई है। इसमें कई ऐसे शिक्षक हैं जिनकी उम्र अधिक होने के करण अब नौकरी के लिए अहर्ता नहीं रखते साथ ही साथ धनबाद एवं बोकारो के गरीब छात्र छात्राओं का भविष्य खतरे में पड़ गया है।
आजसू के बीबीएमकेयू अध्यक्ष विशाल महतो ने कहा कि आजसू विभिन्न मांगों को लेकर लागातार आन्दोलनरित है जिसमे इंटर की पढ़ाई जारी रखने की मांग भी मुख्य रूप से है।
आज बीबीएमकेयू में कुलपति एवं कुलसचिव अनुपस्थित रहने में कारण बीबीएमकेयू के डीएसडबल्यू डॉ पुष्पा कुमारी एवं आर पी सिंह वार्ता के लिए पँहुचे। जिसमे इंटरमीडिएट शिक्षकों के द्वारा ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसपर उन्हीने आश्वासन दिया कि हमारी मांगो से कुलपति को अवगत कराते हुए सकारात्मक पहल करने की बात कही। आज इसी मंच से इंटरमीडिएट शिक्षक संघ एवं आजसू छात्र संघ ने संयुक्त रूप से आगामी 23 नवंबर से अनिश्चित कालीन भूखहड़ताल की घोषणा की है।
मौके पर : आजसू के छात्र नेता विक्की कुमार, उप मुखिया विकास कुमार, त्रिपुरारी सिंह, दीपक कुमार, शंभू कुमार, रेखा कुमारी, मंजेश महथा, संदीप महथा, युगदेव कुमार, पूजा कुमारी, इकबाल अंसारी, बबिता कुमारी, बिरेंद्र कुमार, अरविंद, रणधीर, रथु बाउरी आदि मौजूद थे।