धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान के दो गुर्गे को किया गिरफ्तार 68 हजार रुपए सहित दो मोबाइल किया बरामद

Posted by Dilip Pandey
धनबाद :वासेपुर गैंगस्टर प्रिंस खान के कहने पर व्यवसाईयों से रंगदारी रकम वसूलने और गैंग में शामिल सदस्यों के खाते में रुपए ट्रांजेक्शन करने वाले दोनों गुर्गो को पुलिस ने सोमवार को देर रात गिरफ्तार कर लिया। उन्हें गोविंदपुर स्थित एक घर से 68 हजार रुपए सहित दो मोबाइल के साथ पुलिस ने पकड़ा है। पूछताछ के बाद दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। सिटी एसपी अजीत कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में इस आशय की जानकारी दी. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि भूली का विशाल नदी और नया बाजार अरशद हुसैन पिछले कई माह से प्रिंस खान के गैंग में काम कर रहे थे दोनों का काम व्यवसायों से रंगदारी वसूलना और शूटरों को हथियार सप्लाई करना था। इससे पूर्व प्रिंस खान के हाल ही में राहुल सिंह, मो छोटू, विशाल ,नदी और अरशद पर अपराधियों का इतिहास खंगाला जा रहा है।अब तक दोनों कितने व्यवसाईयों से रंगदारी व
वसुल हो चुके हैं और कितने रुपए का ट्रांजेक्शन किया है इस बात को पुलिस पता लग रही है एसपी का दावा है कि प्रिंस खान भारत लौटेगा और उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा फिलहाल अभी वह विदेश में छिपा है।

Related posts