लोक आस्था का महापर्व पर रांगामाटी स्थित आवास को बंद कर अर्ध्य देने गए दो छठ व्रतियो के आवास पर लगभग आठ लाख रुपए के आभूषण की चोरी से सनसनी फैल गई है .रांगामाटी स्थित आवास संख्या के फोर 439 में रह रहे श्रवण यादव और के फोर 436 मे रह रहे राजू यादव अपने अपने परिवार के साथ घर में ताला बंद कर रांगामाटी स्थित जी एम तालाब छठ घाट पर अर्ध्य देने गए थे .दोनो रिश्ते मे चाचा भतीजा लगते हैं लगभग डेढ घंटे के बाद वापस लौटने पर दोनो परिवारों ने घर के प्रवेश द्वार पर लगे ताले को टुटा हुआ पाया .घर मे प्रवेश करते ही दोनो घरों में आलमीरा का दरवाजा भी टूटा हुआ था . सब सामान बिखरा पडा था . दोनो पीड़ितों ने बलियापुर थाने को सूचित किया . बलियापुर पुलिस के पहुचने पर श्रवण यादव ने बताया कि उसके आलमीरा के लाकर मे रखे 23 हजार रुपए नगद और लगभग 6 लाख रुपए के आभूषण की चोरी हुई है
जबकि राजू यादव ने पुलिस को बताया कि दो लाख रुपए के आभूषण और कुछ कपडों की चोरी हुई है . लाखों की चोरी से दोनो परिवार सदमे मे हैं .और मोहल्ले मे सनसनी फैल गई है .
घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना रिकॉर्ड हो चुकी है .बलियापुर थाना प्रभारी सुबेदार यादव ने बताया कि.सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी कांड का उद्भेदन किया जाएगा
दोनो पीड़ित व्यक्ति एसीसी सीमेंट कारखाना में काम करते हैं