पाथरडीह लोक आस्था और सूर्य आराधना का चार दिवसीय महान पवित्र व्रत छठ पूजा शुक्रवार को नहाय खाय के साथ शुरू जो सोमवार को उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ विधिवत सम्पन्न हो गया।
चासनाला सम्राट नगर स्थित जोड़िया नदी सूर्य मंदिर छठ घाट,
चासनाला के के गेट मटिया खाद तालाब घाट,
बीसीसीएल के पाथरडीह कामनी कल्याण आयुर्वेदिक फार्मेसी कॉलोनी स्थित न्यू छोटी सी छठ तालाब घाट,
परघाबाद बड़ा छठ तालाब घाट, पाथरडीह कोल वाशरी न्यू छठ तालाब घाट पर, सुदामडीह चासनाला रिवर साईड सूर्य मंदिर एवं दामोदर नदी घाट छठ तालाब घाट पर रविवार कि संध्या अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को छठ व्रतधारियों ने अर्घ्य दिया। जबकि सोमवार को सुबह छठ व्रतियों के उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महापर्व छठ का विधिवत समापन हुआ।
इस महान पवित्र पर्व छठ पूजा को लेकर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा छठ घाट तालाबों नदियों को भव्य सजाया गया था। और छठ व्रत धारियों के लिए रास्ते से लेकर छठ घाट तक सुविधा व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी। चासनाला सम्राट नगर,के के गेट मटिया खाद तालाब घाट पर महाप्रसाद खीर व हलवा का आयोजन किया गया था। जिसमें विभिन्न पूजा समितियों का सराहनीय योगदान रहा है।