Dhanbad:चलेगी कोलकाता से आनंद विहार स्पेशल के लिए एक वन-वे स्पेशल ट्रेन


यात्रियों की अतिरिक्त भीड को देखते हुए उनके सुगम आवागमन के मद्देनजर आसनसोल- धनबाद- गया – पं.दीनदयाल उपाध्याय- प्रयागराज- गोविंदपुरी के रास्ते कोलकाता से आनंद विहार के लिए दिनांक 08.12.2023 को एक वन-वे स्पेशल 03117, कोलकाता – आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है । यह वन-वे स्पेशल ट्रेन कोलकाता से दिनांक 08.12.23 को 23.55 बजे को खुलेगी | यह गाड़ी धनबाद में दिनांक 09.12.23 को 04.00 बजे पहुंचकर 04.05 बजे खुलेगी और दिनांक 10.12.2023 को 03.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।



Related posts