Posted by Dilip Pandey
सिंदरी (धनबाद): ईपीएस 95 पेंशन मे बढोतरी को लेकर ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के समर्थन में फेमिली पेंशनर्स के द्वारा रोहडाबांध स्थित डाॅ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया।इस अवसर पर फैमिली ग्रुप के संस्थापक डीएन सिंह ने कहा कि ईपीएस पेंशन की राशि में बढोतरी के लिए देश भर मे पेंशनर्स पिछले एक दशक से भी अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं ।
7 दिसंबर से ईपीएस 95 पेंशनर्स की नेशनल एजिटेशन कमिटी नई दिल्ली के रामलीला मैदान में धरना दे रही है और संसद का घेराव कार्यक्रम भी निर्धारित है।हमारी मांग है कि पेंशन की न्यूनतम राशि 7500 रुपए मासिक किया जाए, हम नेशनल एजिटेशन कमिटी के समर्थन मे एक दिवसीय धरना पर बैठे है ।
डीएन सिंह के नेतृत्व में 11 पेंशनर्स धरना पर बैठे हैं। इनमे सुरेश प्रसाद,अशोक कुमार सिंह,अशोक प्रसाद,मदन प्रसाद, रंटू ओझा,जाहिद हुसैन,जेएन सिंह, सतीश सिंह, सुनील सिंहा,सुवर्त गुप्ता,रामचंद्र प्रसाद आदि है।
धरना की समाप्ति पर आंदोलनकारियों ने डीएसपी अभिषेक कुमार के माध्यम से पेंशन में बढोतरी का मांग पत्र प्रधानमंत्री के नाम भेजा है।

