केदारनाथ मित्तल प्रान्तीय उपाध्यक्ष एवं जितेंद्र अग्रवाल प्रमंडलीय मंत्री बनाये गए
रांची:राँची में आयोजित दो दिवसीय अष्टम प्रान्तीय अधिवेशन में प्रान्तीय अध्यक्ष बसंत मित्तल को धनबाद से 200 नए सदस्यों की सूची भेंट की गई।अधिवेशन में नव निर्वाचित अध्यक्ष बसंत मित्तल आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण किया।श्री मित्तल ने प्रान्तीय समिति में धनबाद को पर्याप्त मान सम्मान एवं स्थान देते हुए केदार नाथ मित्तल को प्रान्तीय उपाध्यक्ष एवं जितेंद्र अग्रवाल को प्रमंडलीय मंत्री के साथ साथ श्री चंद्रशेखर अग्रवाल पूर्व महापौर, योगेंद्र तुलस्यान, चेतन गोयनका, प्रदीप सोन्थलिया, राजीव तुलस्यान,रामबिलाश गोयल,किशन संघी बीरू, महेंद्र भगानिया, पुरषोत्तम अग्रवाल,सुमित संवाडिया एवं दीपक सावंडीया आदि को भी प्रान्तीय समिति में स्थान दिया है।धनबाद जिला मारवाडी सम्मेलन प्रान्तीय अध्यक्ष बसंत मित्तल को बहुत बहुत बधाई देते हुए आभार व्यक्त करता है साथ ही धनबाद जिले से प्रान्त में प्रतिनिधित्व करने वाले सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को भी बहुत बहुत बधाई देते हुए आशा करता है कि आपके सफल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में धनबाद जिला मारवाडी सम्मेलन एवं झारखंड प्रान्तीय मारवाडी सम्मेलन एक नया आयाम घड़ने में अवश्य सफल होगा।
कल के अधिवेशन में धनबाद जिला मारवाडी सम्मेलन की ओर से कृष्णा अग्रवाल अध्यक्ष एवं ललित झुनझुनवाला महासचिव के संयुक्त नेतृत्व में योगेंद्र तुलस्यान,अरुण अग्रवाल,मोहन अग्रवाल,किशन जिंदल,जितेंद्र अग्रवाल,राकेश हेलिवाल,अनिल खेमका,प्रदीप अग्रवाल,दीपक रुइया,विनय अग्रवाल,विजय तुलस्यान, किशन बीरू संघी,प्रदीप अग्रवाल कालू,राजेश संघी, अनिल अग्रवाल बिट्टू,पुरषोत्तम अग्रवाल आदि शामिल हुए।
Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज