_दोनों चरणों में राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 4136, ई-श्रम तथा श्रमाधान पोर्टल के 2786, सर्वजन पेंशन योजना के 2688, नए ग्रीन राशन कार्ड के 1940, प्रमाण पत्र के 1854, मनरेगा जॉब कार्ड के 1645, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 1292 सहित अन्य योजनाओं के 69383 आवेदनों का निष्पादन_
राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिले के दस प्रखंड के विभिन्न पंचायतों व दो नगर निकाय के वार्ड में आयोजित *आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार* कार्यक्रम के द्वितीय चरण के अंतिम दिन 11250 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 3595 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।
वहीं योजना के दोनों चरणों में राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 4136, ई-श्रम तथा श्रमाधान पोर्टल के 2786, सर्वजन पेंशन योजना के 2688, नए ग्रीन राशन कार्ड के 1940, प्रमाण पत्र के 1854, मनरेगा जॉब कार्ड के 1645, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 1292 सहित अन्य योजनाओं के 69383 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ।
*आज प्राप्त आवेदनों की संख्या*
गोविंदपुर प्रखंड में 2016, कलियासोल 532, बाघमारा 2622, निरसा 1640, एगारकुंड 1368, पूर्वी टुंडी 1272, धनबाद 715 व धनबाद नगर निगम में 1085 आवेदन प्राप्त हुए।
*आज प्रखंडवार निष्पादित आवेदनों की संख्या*
गोविंदपुर प्रखंड में 61, कलियासोल 10, बाघमारा 1626, निरसा 254, एगारकुंड 749, पूर्वी टुंडी 82, धनबाद 638 व धनबाद नगर निगम में 175 आवेदनों का निष्पादन हुआ।
*आज योजनावार प्राप्त आवेदनों की संख्या*
नए ग्रीन राशन कार्ड के 823, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 1611, सीएमईजीपी के 2, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के 341, सर्वजन पेंशन योजना के 360, मनरेगा अंतर्गत 5 – 5 योजनाओं के 237, मनरेगा जॉब कार्ड 131, 15वें वित्त आयोग 49, धोती – साड़ी – लूंगी 2048, कंबल 831, किसान क्रेडिट कार्ड 19, भू लगान रसीद के 154, ई-श्रम तथा श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन 46, राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 374, फूलो झानो योजना के 47, प्रमाण पत्रों के लिए 223, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं के 69 तथा अन्य 3885 आवेदन प्राप्त हुए।
*आज योजनावार निष्पादित आवेदनों की संख्या*
ग्रीन राशन कार्ड के 159, सावित्रीबाई फुले योजना 201, मुख्यमंत्री पशुधन 4, सर्वजन पेंशन योजना के 68, मनरेगा अंतर्गत 5 – 5 योजनाओं के 28, मनरेगा जॉब कार्ड के 117, 15 वें वित्त 2, धोती – साड़ी – लूंगी के 916, कंबल 831, केसीसी 3, ई-श्रम एवं श्रमाधान पोर्टल के 38, राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 255, प्रमाण पत्र के 167 व 806 अन्य आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह आज निरसा के उपचुरिया में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को योजना से संबंधित प्रमाण पत्र का वितरण किया।
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन*