धनबाद झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण के खिलाफ 14 दिसम्बर को आयोजित रन फ़ॉर क्लीन एयर कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण ले कर झरिया धनबाद के प्रभावशाली लोगों से मिलने का दौर जारी है । शनिवार को सिंह मेंशन में रागिनी सिंह को आमंत्रण पत्र देकर रन फ़ॉर क्लीन एयर में शामिल होने का आग्रह किया गया । उन्होंने सहर्ष आमंत्रण स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की सहमति जतायी । इस दौरान झरिया का प्रदूषण की स्थिति पर भी चर्चा हुई ।
रागिनी सिंह ने कहा कि रन फ़ॉर क्लीन एयर कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करेगा । मैं इस कार्यक्रम में जरूर रहूंगी । रागिनी सिंह ने कहा कि मैं भी कई बार प्रदूषण के खिलाफ आंदोलन की । किन्तु हमलोगों के आंदोलन को राजनैतिक दृष्टिकोण से देखा जाता है । आमलोग जब पहल कर रहे तो यह प्रभावी सिद्ध होगा । कहा कि मैं झरिया के सभी नागरिकों से अपील करूंगी की 14 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे झरिया के चिल्ड्रेन पार्क से कतरास मोड़ स्थित नेहरू पार्क तक दौड़ कर प्रदूषण के खिलाफ विरोध दर्ज करें ।
मौके पर ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ मनोज सिंह, एवं युथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद मौजूद थे ।

