एनएसयूआई जी. एन कॉलेज की शीतकालीन बैठक

Posted by Dilip Pandey

धनबाद: बुधवार 20 दिसंबर को एनएसयूआई जी. एन. कॉलेज की ओर से शीतकालीन बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता जिला महासचिव सनी सिंह ने की। बैठक का संचालन जी एन कॉलेज उपाध्यक्ष सुंदर कुमार, अनिकेत कुमार ने किया। जहां जी. एन. कॉलेज महासचिव प्रिया गुप्ता,श्रेया पांडे, महक अग्रवाल, रोहित कुमार मंडल जी. एन. कॉलेज सचिव खुशी मित्तल, अदीबा अनम,साहिबा वार्सिया,अनिकेत कुमार, मौके पर मौजूद थे। इस शीतकालीन बैठक का मुख्य उद्देश्य बताते हुए जिला महासचिव सनी सिंह ने सदस्यता अभियान पर जोर देने को कहा की उसे कैसे संचालित कर ज्यादा से ज्यादा छात्रों को संगठन से जोड़ा जाए और छात्रों के हित के लिए कार्य किया जाए उसके लिए प्रेरित किया। कहा कि छात्र हमारे देश का भविष्य है, वो भविष्य के राजनेता,आईएएस, आईपीएस पद पर आसीन होंगे और राष्ट्रहित के लिए कार्य करेंगे और देश की तरक्की में अपना पूर्ण योगदान देंगे जिसके लिए उनका आधारशिला इस संगठन से जुड़कर एक पहला कदम होगा जहा उन्हें अनुभव और आत्मविश्वास प्राप्त होंगे और देश के भविष्य में अपना उज्ज्वल योगदान दे सकेंगे। मौके पर कॉलेज उपाध्यक्ष सुंदर कुमार और अनिकेत कुमार ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए और संगठन की मजबूती के लिए सभी सदस्यों ने अपने अपने महत्वपूर्ण मत रखे और सदस्यता अभियान को चलाने का हर तरह से सफल बनाने की रणनीति बनाई।

Related posts