आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार 12721 आवेदन ऑन द स्पॉट निष्पादित 372 फलदार पौधे, 1707 कंबल का वितरण

Posted by Dilip Pandey
राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित *आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार* कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पंचायत, धनबाद नगर निगम व चिरकुंडा नगर परिषद में शिविरों का आयोजन किया गया।

इस संबंध में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने बताया कि आज के शिविर में निष्पादन, परिसंपत्ति व शिकायत निवारण कोषांग से 12721 आवेदन स्वीकृत कर निष्पादित किए गए। वहीं शिविरों में 28898 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 25825 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर, जांच करके उसका निष्पादन किया जाएगा।

शिविरों में अबुआ आवास के 6855, गुरुजी क्रेडिट कार्ड के 1147, आयुष्मान कार्ड के 1705, श्रमाधान पोर्टल 377, बिरसा सिंचाई कूप 118 सहित अन्य फोकस योजनाओं के लिए 15932 आवेदन प्राप्त हुए।

आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर आयुष्मान कार्ड के 814, गुरुजी क्रेडिट कार्ड के 78, श्रमाधान पोर्टल के 196 सहित अन्य योजनाओं के 1881 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर निष्पादित किया गया।

शिविर के दौरान कल्याण मंच से 37 स्कूली बच्चों के बीच लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र, 41 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल खरीदने के लिए चेक, एसएचजी समूह की 4846 सदस्यों के बीच आइडेंटी कार्ड, 3969 लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, लूंगी, 1707 लाभुकों के बीच कंबल व 372 फलदार पौधे का वितरण किया गया। शिकायत निवारण कोषांग से 260 शिकायतों का निष्पादन किया गया।

Related posts