किड्स गार्डन सेकेंडरी स्कूल झरिया में 12 वीं की छात्र छात्राओं को दी गई विदाई

Posted by Dilip Pandey


झरिया (धनबाद): किडस गार्डन सेकेंडरी स्कूल झरिया के प्रांगण में रविवार 7 जनवरी को कक्षा 12 के छात्र एवं छात्राओं को कक्षा 11 के विद्यार्थियों की तरफ से सम्मान विदाई दी गई। निर्देशका डाॅ. शोभा सिन्हा, प्राचार्या स्नेह लता, उप प्राचार्य एके वर्मा और सभी शिक्षक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम एवं मनमोहक झांकियां द्वारा सभी को मन मुक्त कर दिया।उप प्राचार्य एके वर्मा ने कहा-
शिक्षित व्यक्ति ही सभ्य नागरिक बनकर राष्ट्र की सेवा कर सकता है। जीवन में प्रत्येक कार्य का एक समय होता है। यदि विद्यार्थी जीवन को अपने लक्ष्य की प्राप्ति में लगाया जाए तो कामयाबी मिलती है और यदि इस समय को मौज मस्ती में गंवा दिया जाए तो नुकसान होता है,जिसकी क्षतिपूर्ति कभी नहीं की जा सकती।

किड्स गार्डन सेकेंडरी स्कूल झरिया के विद्यार्थियों कहीं भी रहे हमारे स्कूल का नाम करते रहे, विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, एवं हास्य नाटिका, छात्रों द्वारा साड़ी बांधने का उत्कृष्ट प्रदर्शन कि टीएन दत्ता, शालू तिवारी, विवेक चौहान, रानोज दत्ता, श्वेता कुमारी, संचिता श्रीवास्तव , मनोज सिन्हा, सुब्रतो कर्मकार, रंजीत कुमार, आशित बनर्जी, प्रीति बाला सहाय , एस. दत्ता,कल्याण मिश्रा आदि विदाई समारोह में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं प्रतीक चिन्ह के रूप में देकर सम्मानित व विदाई दिया गया। साथ ही कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों को उनके वोर्ड परीक्षा हेतु उपहार में पुष्प गुच्छ देकर विदाई दी।

Related posts