एससी–एसटी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक वर्ग की हुई बैठक

Posted by Dilip Pandey

झरिया (धनबाद):रविवार को वार्ड नंबर 42,जोड़ापोखर के आठ नंबर में एससी– एसटी,ओबीसी एवं अल्पसंख्यक वर्ग का एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक का संचालन गोपाल यादव एवं अमित भगत ने किया। इस बैठक का उद्देश्य एससी एसटी ओबीसी एवं संख्या का वर्ग के उत्थान युक्त तथ्य के संबंध में उपस्थित वक्ताओं ने अपनी अपनी बातों को रखा।

गोपाल यादव ने कहा की हमारी जनसंख्या 86 प्रतिशत है लेकिन फिर भी हमें छला जा रहा है, और हमारा सिर्फ इस्तेमाल किया जा रहा है। मैं हमारी योग्यता के अनुसार रोजगार नहीं दिया जा रहा है बल्कि राजनीतिक दल हमारा शोषण कर रही है, लेकिन अब हम ऐसा नहीं होने देंगे। क्योंकि हम जागरूक हो चुके हैं। तथा अब शोषण एवं दोहन का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तत्पर है तथा हमारा नेतृत्वकर्ता हमारे बीच का ही होगा जो हमारी समस्याओं को सुनकर निदान कर सके।

बैठक में मुख्य रूप से गोपाल यादव,महेंद्र गोप अधिवक्ता,रामप्रवेश यादव, आरके प्रसाद,ओमप्रकाश शाह, अमित भगत,जयहिंद भगत, शिवकुमार दुसाध, हरे राम पंडित मोहम्मद केसर, संजय यादव रामजन्म यादव एवं अन्य उपस्थित थे।

Related posts