ज्ञान विज्ञान समिति की 11वीं राष्ट्रीय सम्मेलन की सफलता को लेकर छठी बैठक.

Posted by Dilip Pandey
राष्ट्रीय सम्मेलन 19 जनवरी से 21 जनवरी तक

धनबाद: रविवार 7 जनवरी को बीएसएसआर यूनियन कार्यालय, झारखंड मैदान के समीप धनबाद में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के 11 वीं राष्ट्रीय सम्मेलन आगामी 19 जनवरी से 21 जनवरी को सफलता पूर्वक आयोजन के लिए ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद द्वारा रिसेप्सन कमेटी की छठी बैठक सह उपसमितियों के साथियों का उन्मुखीकरण रिसेप्सन कमेटी के उपाध्यक्ष हेमंत कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में की गई ।

तथा संचालन सचिव भोला नाथ राम द्वारा किया गया।इस अवसर पर मंचासीन में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. काशी नाथ चटर्जी,ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड के राज्य महासचिव विश्वनाथ सिंह,उपाध्यक्ष असीम सरकार, मुमताज आलम,सरमिष्ठा सरकार, असीम हलधर,आदि लोग उपस्थित थे।

बैठक में सभी साथियों को संबोधित करते हुए डॉ. काशी नाथ चटर्जी कहा कि भारत ज्ञान विज्ञान समिति की 11 वीं राष्ट्रीय सम्मेलन झारखंड में तीसरी बार आगामी 19 जनवरी से 21 जनवरी तक धनबाद के अग्रसेन भवन हीरापुर धनबाद में आयोजित की गई है ।भारत ज्ञान विज्ञान समिति की स्थापना 22 दिसंबर 1989 में देश में साक्षरता आंदोलन के शुरुआत करने के लिए किया गया था।इस संगठन का देन है,कि पूरे देश में 15 करोड़ असाक्षर साक्षरता केंद्र में आए व डेढ़ करोड़ स्वयं सेवकों ने उन्हें पढ़ाया यही कारण है कि 2001 के सेंसस रिपोर्ट में साक्षरता दर में 14 % वृद्धि हुई।

धनबाद जिले में 4 लाख 89 हजार असाक्षर जुड़े, भारत ज्ञान विज्ञान समिति जन हित में शिक्षा अधिकार कानून आदि में सहयोग रहा।अभी तक शिक्षा नीति पर आंदोलन व स्वास्थ्य सुविधा को लेकर आंदोलन करते आ रही है।इस 11वीं राष्ट्रीय सम्मेलन में देश व दुनिया के जाने-माने 24 राज्य के वैज्ञानिक,बुद्धिजीवी, शिक्षा विद भाग लेंगे। पहला दिन पद यात्रा कला जत्था के साथ जिला परिषद धनबाद से लिंडसे क्लब धनबाद तक आयेगी,उद्घाटन सत्र यहीं से की जा रही है, मुख्य वक्ता में प्रो. प्रभात पटनायक आदि होंगे।

राज्य महा सचिव विश्वनाथ सिंह द्वारा कहा गया की11 वीं राष्ट्रीय सम्मेलन धनबाद में आयोजित है।इसे सफलता पूर्वक करने के लिए आज छठी बैठक की गई, ये हम सभी के लिए गर्व की बात है की भारत ज्ञान विज्ञान समिति का राष्ट्रीय सम्मेलन झारखंड राज्य के धनबाद जिले में आयोजित होगी। ज्ञान विज्ञान समिति की शुरुआत धनबाद से ही झारखंड व संयुक्त विहार में विज्ञान आंदोलन की शुरुआत कोयला मजदूरों के साथ की गई थी। कई सारे कार्य जन हित में किया गया।भारत ज्ञान विज्ञान समिति पिछले 30 वर्षों में क्या हमने अर्जित किया है।पहला दिन पद यात्रा में हजारों लोग रहेंगे।विज्ञान आंदोलन विगत 30 वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में,रोजगार के क्षेत्र में,समाजिक जवाबदेही,पारदर्शिता के क्षेत्र में हमने कार्यकर्ता को तैयार करके दिए है। वो सभी कार्यकर्ता से आग्रह किए की ओ ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रीय सम्मेलन कैसे और प्रभावी हो।

बैठक को सफल बनाने में रतन सिंहा,रवि सिंह,विकाश कुमार ठाकुर, रजनीकांत मिश्रा, परेश नाथ बनर्जी, संजीत कुमार भंडारी, रानी मिश्रा,मिठू दास, सविता कुमारी,रंजू प्रसाद,मैत्री गुप्ता,गौतम प्रसाद,सुबल दास, सुजीत महतो,राजू बाउरी,सपन मांजी, कृष्णा पासवान,सरस्वती देवी,किशोर मुर्मू,परेश नाथ बनर्जी,विश्वजीत गुप्ता,प्रदीप कुमार सिंह, विकाश गुप्ता व अधिवक्ता सौरव चटर्जी आदि का सहयोग रहा।

Related posts