धनबाद माडवाडी महिला समिति ने किया पिकनिक वा नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन

Posted by Dilip Pandey
इस वर्ष समिति के होने वाले कार्यक्रमों पर हुई विशेष चर्चा

धनबाद:मारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा की सदस्याओं ने बड़े उत्साह के साथ नये साल के आगमन की ख़ुशी में मंगलवार को पूर्व प्रादेशिक अध्यक्ष निर्मला तुलस्यान के आवास में हर्षोल्लास के साथ पिकनिक मनाया। शाखा अध्यक्ष संजू डालमिया ने बताया नए साल की पिकनिक के साथ नववर्ष की पहली बैठक भी की गई। जिसमें समिति ससंचालित विद्यालय के बच्चों एवं सिलाई स्कूल की बहनों के बीच सक्रांति उपलक्ष में कंबल, चूड़ा गुड, तिलकुट वितरण के विषय पर,राम मंदिर बनने की ख़ुशी में सखी कुंज में सुंदरकांड पाठ करवाने के विषय पर,साथ ही गणतंत्र दिवस पर किए जाने वाले कार्यकर्म की विशेष चर्चा की गई।पिकनिक में तम्बोला,अंताक्षरी, ढेर सारे मनोरंजक गेम्स और स्वादिष्ट लज़ीज़ व्यंजनों का सभी ने भरपूर आनंद
उठाया ।पिकनिक में सचिव प्रीति अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल,अरुणा भगानीया,किरण गोयनका,निशा तुलस्यान,कल्पना पटौदिया,उर्मिला गुटगुटिया,अनीता अग्रवाल,अनीता मिश्रा, अनीता मुकिम, सुधा खैतान,शारदा बजाज, अंजू गुप्ता,बबिता पोद्दार, सारिका सिंघल,रानी लोहारूका,पलक डालमिया,सुषमा केजरीवाल,शीतल गोयल,सीमा जालान, सरला अग्रवाल,चंदा सीमा पोद्दार,उषा बंसल, प्रेमलता काबरा,लक्ष्मी दसरापुरिया,रितु, अनिमा,संतोष गुटगुटिया,उर्मिला सोनी, विनिशा लोहरीवाल, सुशील अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल
उपस्थित थी।

Related posts