धनबाद:उपायुक्त ने ईवीएम मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


Posted by Dilip Pandey
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री वरुण रंजन ने आज समाहरणालय परिसर से ईवीएम मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर लोगों को मतदान करने और उसकी प्रक्रिया के प्रति जागरुक करने के लिए डेमोंसट्रेशन वैन तैयार किया गया है। इसमें ईवीएम मशीन, वीवीपैट के साथ एलईडी टीवी भी है।

यह वैन सभी छह विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों में जाकर लोगों को ईवीएम, वीवीपैट की जानकारी देगा। साथ ही लोगों को बताया जाएगा कि यह मशीन कैसे काम करती है।

इस मौके पर प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार शुक्ला, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी भी उपस्थित थे।

Related posts