धनबाद में भव्य रामोत्सव 16 को,
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ तदुपरांत भव्य शोभायात्रा

Posted by Dilip Pandey
धनबादः धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत आगामी 16 जनवरी दिन मंगलवार को भव्य रामोत्सव मनाया जाएगा।

इस कार्यक्रम के निमित स्थानीय रणधीर वर्मा चौक स्थित हनुमान मंदिर में अपराह्न 03 बजे से सामूहिक हनुमान पाठ का आयोजन किया जाएगा, तदुपरांत संध्या 05 बजे से हनुमान मंदिर प्रांगण से जोड़ाफाटक रोड स्थित श्रीराम मंदिर तक विशाल श्रीराम ध्वजा पद यात्रा निकली जाएगी। इस शुभवासर पर पूरे मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा, साथ ही लाइटिंग भी कराई जाएगी।

इस विशाल श्रीराम ध्वजा पद यात्रा में श्रीराम प्रभु का भव्य दरबार के साथ साथ विभिन्न तरह के बैंड बाजे, डीजे, झाँकी इत्यादि भी रहेगी, जिसमे रामगढ़ के सुप्रसिद्ध बैंड आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा। धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन पूरे कोयलांचल को राममय बनाने में कोई कसर नही छोड़ेगा। इस पूरे कार्यक्रम में धनबाद जिले में निवास करने वाले सभी रामभक्तों, सनातन धर्म मे आस्था रखने वाले सभी सनातनियों के साथ साथ सभी सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के समस्त सदस्यगण आमंत्रित है।

आने वाले दिनों में मारवाड़ी सम्मेलन उन सभी राम भक्तों का जो राम जन्म भूमि निर्माण आंदोलन में जेल में बंद हुए थे या प्रशासनिक बर्बरता के शिकार हुए थे वैसे सभी राम भक्तों का अभिनंदन एवं स्वागत भी करेगा,साथ ही जो राम भक्त आज जीवित नही है वैसे महान विभूतियों के परिजनों को सम्मानित कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा सुमन भी अर्पित करेगा।

पूरे कार्यक्रम की सूचना एवं अनुमति हेतु पत्र सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में दे दिया गया है।

Related posts