झरिया (धनबाद): झरिया में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए, झरिया के जनप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता तथा पत्रकार स्वर्गीय स्वरूप (बेणु) मंडल की स्मृति में बीएमएमएफटी द्वारा उनके 56 वें जन्मदिन पर झरिया कोयलांचल बस्ताकोला 7 नंबर बस्ती के पास एक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया।
गोशाला के पास,बस्ताकोला क्षेत्र में अग्नि प्रभावित क्षेत्र होने के कारण कुछ परिवार विस्थापित हो गए हैं और कोयला कंपनी की मदद से एक नई कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है, उसी नवनिर्मित घरों में दर्जनों पेड़ लगाए गए हैं। स्थानीय लोग ने ऐसे पेड़ पाने और लगाने में बहुत रुचि रखें , जो पेड़ पौधा उनके नए घरों में उगाए जाएंगे। पौधा लगाने पर सब लोग बहुत खुश हुए।
बेनु मेमोरियल मंडल फाउंडेशन ट्रस्ट (बीएमएमएफटी) के सदस्यों ने दर्जनों सगुन, नीम और कटहल के पेड़ के पौधे ले गए थे ,पहले साथ मिलकर लगाया गया और प्रोत्साहित करने के लिए परिवार की महिलाओं के बीच वितरित किया। बीएमएमएफटी सदस्यों ने बताया कि 5 फरवरी को बेनु मंडल की दूसरी पुण्य तिथि पर पोद्दार पाड़ा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा, अधिक पेड़ों की मांग देखते हुए कई संस्था मिलकर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी चलाने के निर्णय लिया।
आज वृक्षारोपण कार्यक्रम में अधिवक्ता आनंद मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता पिनाकी रॉय, मालंच (मिनचू)कर, सुशांता बनर्जी (मिलन), नयन दत्ता, आरएसपी कॉलेज की छात्रा नंदिनी कुमारी, छात्र छात्राओं पंकज कुमार, छोटू कुमार स्थानीय गीता देवी, नेहा कुमारी, लवली कुमारी आदि उपस्थित थे।