निरसा ( धनबाद) : कांग्रेस से सम्बद्ध अहिंसा उत्सव परिवार द्वारा रविवार को सर्वोदय के विचार व अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए 6 वीं वर्ष गांठ के उपलक्ष पर संतोष राय की अध्यक्ष्ता में अहिंसा उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमे 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
मंच का संचालक बबलू दास और सागर जी ने किया । कार्यक्रम के मुख्यातिथि झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोशियशन अध्यक्ष अशोक सिंह ,पतंजलि योगपीठ के मंजीत सिंह, योग प्रशिक्षक मनोज सिंह, मुस्कान एक प्रयास की अध्यक्षक ललिता चौहान, मानवाधिकार के रवि शर्मा, राहुल पांडे उपस्थित थे । ड्राइंग में सामिल सभी प्रतिभागियों को मेडल, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर समाज और मीडिया से जुड़े सभी प्रबुद्ध जनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में पूर्व जीप सदस्य दुर्गा दास सहित रामजी चौहान, महेंद्र साहनी, श्यामल भंडारी, मो. अम्मारुल्लाह, सुदामा भंडारी, इंद्रजीत दास, गीता सिंह, कुणाल वत्स, रामवृक्ष यादव, मंसूर आलम, छोटे लाल सिंह, रमाकांत राय, काशी मल्लिक, आसिश सूत्रधार, मंसूर आलम, मनन प्रसाद, बबलू बाउरी, राणा पोद्दार, जाकिर हुसैन, गजदिश , सपन बाउरी, आलोक कुमार वैश्य, मुन्ना जी , नकुल सिंह, छात्र बाली भुइया, विजय भुइया, तपेश्वर चौहान, फिरोज खान, राजू खान, रेणुका, कृति कुमारी, राहुल मंडल, रुद्र, श्रेय पांडे, मुकेश मंडल संग सैकड़ो प्रतिभागी एवं दर्शक उपस्थित थे ।