पाथरडीह (धनबाद): श्री श्याम एकादश निशान भव्य शोभा यात्रा रविवार को गाजे बाजे के साथ गौशाला स्थित दुर्गा मंदिर परिसर सिंदरी से निकली । जिसमे सैकडो की संख्या में महिला भक्त हाथ में निशान लिए चल रही थी, जो पद यात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए श्री श्याम मंदिर झरिया धाम पहुंचेगी ।
वही चासनाला स्थित केके गेट शिव मंदिर परिसर में आओ श्याम भक्त मंडली के भक्तो द्वारा भव्य स्वागत करते हुए सर्वत जलपान कराया।वही मोहनबाजार स्थित
शिव मंदिर में भी निशान शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।मौके पर सेवा के लिए दर्जनों की संख्या में भक्त उपस्थित थे।