■आज दिनांक 30 जनवरी 2024 को झारखंड विधानसभा की याचिका समिति के माननीय सदस्यों ने धनबाद जिला के पदाधिकारियों के साथ परिसदन भवन में बैठक की। माननीय विधायक श्री लंबोदर महतो एवं माननीय विधायक श्रीमती नीरा यादव ने इस बैठक में कई याचिकाओं पर चर्चा की गई।
■बैठक के दौरान समिति द्वारा पैक्स से संबंधित याचिका, बीसीसीएल से संबंधित याचिका, रेलवे में अनुकंपा पर नियुक्ति से संबंधित याचिका, रतन बिहार होटल में नौकरी से संबंधित याचिका, एसएनएमएमसीएच अस्पताल के बाउंड्रीवाल से संबंधित याचिका, झारखंड आंदोलनकारी के पेंशन से संबंधित याचिका, रैयती जमीन पर अतिक्रमण से संबंधित याचिका समेत कई याचिकाओं पर संबंधित पदाधिकारियों से जवाब मांगे गए।
■पदाधिकारियों द्वारा कई याचिकाओं पर संतोषजनक जवाब दिए गए एवं कई मामलों का निष्पादन भी किया गया। साथ ही कुछ मामलों पर समिति के माननीय सदस्यों द्वारा पदाधिकारियों को निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
■बैठक में माननीय विधायक श्री लंबोदर महतो, माननीय विधायक श्रीमती नीरा यादव, अपर समाहर्ता श्री बिनोद कुमार, एडीएम विधि व्यवस्था श्री कमलाकांत गुप्ता, डीआरडीए निदेशक श्री मुमताज अली अहमद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप शुक्ला, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहें।