राष्ट्रीय अंतर जिला सब जूनियर एथलेटिक्स मीट के लिए धनबाद टीम रवाना


धनबाद: धनबाद जिला सब जूनियर एथलेटिक्स टीम राष्ट्रीय अंतर जिला सब जूनियर एथलेटिक्स मीट में भाग लेने के लिए 13 फरवरी की रात्रि में ट्रेन से अहमदाबाद, गुजरात के लिए रवाना हो गई है। भाग लेने वाले खिलाड़ियों में बालक 14 वर्ष वर्ग मोहम्मद इरशाद, बालक 16 वर्ष वर्ग आदित्य कुमार तिवारी, उत्तम कुमार रजवार, सोनू कुमार, अच्युत पर्पण और करण कुमार साव हैं।14 वर्ष बालिका वर्ग  नीलाकाई गोराई, स्मृति सिंह और  चांदनी कुमारी हैं। 16 वर्ष बालिका वर्ग  जया कुमारी, शारदा हसदा और निपुर कुमारी है । खिलाड़ियों की बेहतरीन प्रदर्शन के लिए संघ के अध्यक्ष किरण रानी नायक, कोषाध्यक्ष मोहम्मद जुबेर, तारकनाथ दास,सुनील मिश्रा, श्याम नारायण गुप्ता, मोहम्मद फरीद, प्रदीप कुमार, अरविंद तिवारी, लखन पाल, सुजयपा ठाकुर, गौतम महतो आदि ने शुभकामनाएं दी। धनबाद टीम का नेतृत्व जयराम भगत करेंगे। यह जानकारी संघ के सचिव  बंधन टोप्पो ने दी।

Related posts