जगजीवन नगर शिव मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह



धनबाद:जगजीवन नगर स्थित पुराना शिव मंदिर जो मानस मंदिर के बगल में स्थित है 3 दिवसीय प्राणप्रतिष्ठा समारोह चल रहा है जो 4 मार्च से 6 मार्च तक चलेगी।मंगलवार को भगवान का नगर भ्रमण का कार्यक्रम हुआ जो नूतंडीह, कॉपरेटिव कॉलोनी, सी एम पी एफ कॉलोनी के पांच मंदिरों में भ्रमण कराया गया। दिनांक 5 को स्थापना एवं 6 एवं 7 को अखंड कीर्तन का आयोजन होगा।मंगलवार को नगर भ्रमण में सैकड़ों महिलाए एवं युवक थे। मुक्तेश्वर महतो,जगत गुप्ता,शंकर साव,सुरेन्द्र बेलदार,राहुल रजक,बबिता देवी,गीता देवी, मालती देवी आदि का विशेष योगदान रहा।

Related posts