◆जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वल्नरेबल बूथों के मतदाताओं से की निर्भीक होकर वोट करने की अपील
◆सीएपीएफ की रुकने की व्यवस्था हेतु चिन्हित भवनों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश
◆निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने को लेकर जिला पुलिस एवं प्रशासन प्रतिबद्ध- जिला निर्वाचन पदाधिकारी
■आज दिनांक 03 अप्रैल 2024 को आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री एच.पी.जनार्दनन ने संयुक्त रूप से बाघमारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वल्नरेबल बूथों एवं सीएपीएफ के रुकने की व्यवस्था हेतु चिन्हित भवनों का निरीक्षण किया।
■शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। उपायुक्त एवं एसएसपी ने चिन्हित वल्नरेबल बूथ नंबर 37, 38, 39, 55 एवं 56 का निरीक्षण किया।
■इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर (एएमएफ) पेयजल,शौचालय, रैंप और बिजली सहित अन्य व्यवस्था कराने सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के जरिये दिए गए सभी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए हुए मतदान कराने का निर्देश दिया।
■जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वल्नरेबल बूथ के मतदाताओं से वार्ता की और कहा कि लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें तभी लोकतंत्र मजबूत होगा। निर्भीक होकर मतदान करें, किसी के बहकावे में न आएं। जिला प्रशासन एवं पुलिस आप सभी के साथ हैं, इसलिए बिना किसी डर, दबाव, प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग करें।
■एसएसपी ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है। मतदाता पूरी तरह से भय मुक्त हो कर अपना बहुमूल्य मतदान आवश्यक दे।
■वहीं उपायुक्त एवं एसएसपी ने सीएपीएफ के रुकने की व्यवस्था हेतु डीएवी बरोरा एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित एईआरओ को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
■मौके पर एसपी (ग्रामीण) श्री कपिल चौधरी, बाघमारा बीडीओ डॉ सुष्मा आनंद, बीडीओ तोपचांची एवं सीओ तोपचांची समेत सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस, बीएलओ समेत अन्य मौजूद रहे।