कतरास न्यूज़:-मनोरमा देवी पब्लिक स्कूल सोनारडीह के 100 प्रतिशत सभी छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया.प्रथम स्थान वर्धान शर्मा (393) अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर रहे.द्वितीय स्थान पर सृष्टि मिंज,प्रियंका कुमारी (382) एवं तृतीय स्थान पर कस्तूरी कुमारी(381) अंक प्राप्त किया.विद्यालय के प्राचार्य बीके झा ने सभी सफल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.