Dhanbad : (धनबाद)मंगलवार, 4 जून 2024, को कृषि बाजार समिति में 07 – धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के धनबाद, झरिया, निरसा, सिंदरी, बोकारो एवं चंदनकियारी विधानसभा में पड़े वोटों की गिनती की जाएगी।
गिनती को लेकर काउंटिंग ऑब्जर्वर श्री के. थवसीलन तथा श्री डी.जे. वसावा ने सर्किट हाउस में सभी माइक्रो ऑब्जर्वर और कर्मचारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान सभी को प्रत्येक राउंड के बाद रिपोर्ट देने, त्रुटि रहित काउंटिंग करने सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Dhanbad:छोटा सा रास्ता से निकल रहा है पत्थर भरा हाइवा (ट्रक )ग्रामीणों ने किया विरोध तो क्रेशर मालिक ने दे डाली जान से मारने की धमकी
Dhanbad:छोटा सा रास्ता से निकल रहा है पत्थर भरा हाइवा (ट्रक )ग्रामीणों ने किया विरोध तो क्रेशर मालिक ने दे डाली जान से मारने की धमकी