नाला (जामताडा):- झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सूसाइटी के सौजन्य में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत विभिन्न सुदूर ग्रामीण इलाकों में कौशल रथ के जरिए योजना का जानकारी युवक युवती सहित अभिभावक को दिया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को नाला प्रखंड अंतगत जमदेही क्लस्टर के विभिन्न क्षेत्रों मे जिला स्तरीय टीम के द्वारा मोबिलाइज़शन किया गया। मौके पर जिला समन्वय उदय शंकर शाही ने कहा कि डी डी यू जी के याई युवक युवती को अपने सपनो को नई उड़न भरने के लिए एक सुनियोजित प्लेटफॉर्म प्रदान करती है।ये योजना मुख्यतः वेसे अभ्यर्थी के लिए है जो पढ़ाई छोड़ चुके हैं या किसी कारणबस गुणवत्ता युक्त शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाए या आज के इस प्रतिस्पर्धा के यग में पीछे छूट चुके हैं या फिर सफलता के मार्ग से भटक चुके हैं। इस योजना से जुड़ कर युवक युवती सफलता की नई कहानी लिख सकती है। गौरतलव है कि इसके तहत अभ्यर्थी को उनके रुचि और शैक्षणिक योग्यता के अनुसार विभिन्न तरह के प्रशिक्षण निशुल्क मुहैया कराया जाता है,जिसके उपरांत उन्हें देश की नामी गिरामी बड़े-बड़े कंपनियों में जॉब करने का मौका भी प्रदान किया जाता है तथा प्रशिक्षण केंद्र में अभ्यर्थी को रहने खाने के साथ-साथ स्वस्थ की भी समुचित व्यवस्था किया जाता है। अंत में उन्होंने युवाओं को सचेत करते हुए कहा कि बढ़ती हुई उम्र आपको अपने सपनों से दूर ले जा रहा है जीवन आपका है इसे संवरना भी आपको ही होगा अन्यथा आने वाला कल अंधकारमय हो सकता है। मौके पर जे आर पी बबली यादव, पी आई ए के अधिकारी मौजूद रहे।
धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बीच निःशुल्क स्वच्छ भोजन पैकेट का वितरण किया गया l
धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बीच निःशुल्क स्वच्छ भोजन पैकेट का वितरण किया गया l